एक बाउल में घोल लेकर उसमें अपने टेस्ट के अनुसार सभी सामग्री मिक्स करें।फिर ऑगस्टा फूल की स्टिंग निकल कर अच्छी तरह से धो ले। फील घोल में कटि हुई धनियां पति डालकर मिक्स करें। फिर तेल गर्म करें कढाई में फिर अगस्त फूल को अच्छी से घोल मेंडीप करें और फ्राई करें। जब गोल्डन ब्राउन हो जाये तो टिसू पेपर पर एक्स्ट्रा आयल सोक करें। फिर हरे धनिये पुदीने की एवं मीठी चटनी के साथ सर्व करें । .